नाले में डूबने से किशोर की मौत

जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव में गाय चराने गये किशोर की सेवई नाले में फिसलकर गिर जाने पर डूब कर मौत हो गयी। उक्त गांव निवासी रजा मोहम्मद का पुत्र 14 वर्षीय पुत्र मदन सोमवार को अपरान्ह घर से गाय चराने के लिए सेवई नाले के पास गया था कि अचानक गाय नाले में चली गयी उसे निकालने के लिए जैसे हीं मदन किनारे पर पहुँचा कि उसका पैर फिसल गया और वह नाले में डूबने लगा।  उसको डूबता देख थोड़ी दूर पर खड़े चाचा ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए और मदद के लिए अन्य लोगों को बुलाने लगे। मदन को तैरना नहीं आता था और कुछ हीं क्षणों में वह तेज पानी के बहाव में डूबकर अदृश्य हो गया। ग्रामीणों द्वारा तत्काल दो किलो मीटर दूर नाले पर बने हुए फाटक को बंद कराकर शव की तलाश की जाने लगी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से देर रात  किशोर का शव बासूपुर के पास से बरामद किया गया। परिजनों की स्वीकृति से पंचनामा कराकर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

Related

news 4985847298618168125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item