दो मासूम बहनों की जलसमाधि
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_80.html
जौनपुर । जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद गांव में मंगलवार को नाले में डूबने से दो बहनों की जलसमाधि हो गयी जबकि एक को बचा लिया गया। बताते हैं कि उक्त गांव के नाले पर कई बच्चे शौच करने गये थे। इसी दौरान संजय की दो मासूम पुत्रियां 5 वर्षीया छाया और 7 वर्षीया माया और एक 6 वर्षीया संध्या नाले में डूबने लगी। यह देख लोगों ने शोर मचाते हुए तीनों को आनन-फानन में बाहर निकाला और तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां छाया और माया की मौत हो गयी जबकि संध्या को चिकित्सक द्वारा बचा लिया गया चिकित्सकों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल हैं । दोनों बच्चियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

