खपरैल का घर धराशाई
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_24.html
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में दलित का कच्चा मकान गिरने से जहां घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं पूरा आसमान के नीचे आग गया है। बताते है कि उक्त गांव निवासी विजय पुत्र कामता प्रसाद का खपरैल का मकान रात में ध्वस्त हो गया। संयोग था कि परिजन बाहर सो रहे थे। मकान गिरने से आनाज, बिस्तर, कपड़े सहित भोजन बनाने का सभी गृहस्थी का सभी सामान नष्ट हो गया है। अब पूरा परिवार घर के बाहर पन्नी डालकर गुजारा करने पर मजबूर है।

