लायंस क्लब ने फुटपाथ दुकानदारों में वितरित किया छाता
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_31.html
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर ने अध्यक्ष अजय आनन्द के नेतृत्व में बुधवार को नगर में भ्रमण कर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लगभग 20 लोगों को धूप व वर्षा से बचने हेतु छाता वितरित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थाध्यक्ष व संयोजक महेन्द्र नाथ सेठ ने कलेक्ट्रेट तिराहे पर जूता-चप्पल सीलने वाले लोगों को छाता वितरित कर किया। साथ ही रोडवेज, पालिटेक्निक, सिपाह, चहारसू चैराहा, वाजिदपुर, स्टेशन रोड, टीडी कालेज रोड आदि स्थानों पर छाता वितरित किया गया। संस्थाध्यक्ष ने कहा कि सड़क के किनारे बैठकर अपना व परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले गरीब दुकानदार जो धूप व वर्षा की वजह से कठिनाइयों का सामना करते हैं उन्हें सहायता पहुंचाने का प्रयास है तथा शीघ्र ही और भी छाते वितरित किये जायंेगे। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, सै. मो. मुस्तफा, महेन्द्र नाथ सेठ, डा. क्षितिज शर्मा, डा. शिवानन्द अग्रहरी, संदीप गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
