दुर्गा पूजा का नियंत्रण कक्ष उद्घाटित
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_56.html
जौनपुर । जनपद की 501 दुर्गा पूजा समितियों की केन्द्रीय कमेटी श्री दुर्गापूजा समिति के नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानु चन्द गोस्वामी व विशिष्ट अतिथि शिव सड़यप्पा आईएस ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्य राधे रमण जायसवाल, मुकेश सिंह, अतुल सिंह, सौरभ गुप्ता, सरला माहेश्वरी व सोना बैकर को पद और गोपनीयता की शपथ मुख्य अतिथि द्वारा दिलायी गयी। संरक्षक इन्द्रभान सिंह इन्दू ने महासमिति के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके उपयोगिता के चर्चा किया। निखिलेश सिंह ने सड़क, सफाई व विसर्जन व्यवस्था से मुख्य अतिथि को अवगत कराते हुए त्वरित निस्तारण की मांग किया। जिलाधिकारी ने आस्वासन दिया कि सभी व्यवस्था सुदृढ़ कराया जायेगा। पूजन समितियों को किसी प्रकार की समयस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अधिशासी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट , सीओ सदर , राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द बैकर, निशा कान्त द्विवेदी, अनिल अस्थाना, दीपक जायसवाल, राम रतन विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। भजन गायक पंकज सिन्हा, राजेश सिंह, शैली गगन के भक्ति गीतो एवं नाट्य प्रस्तुतियों को सराहा गया।
