नही रुक पाया दलित महिला की जमीन का कब्जा , कोतवाल ने कहा मेरे ऊपर मंत्री का दबाव है

जौनपुर। एसडीएम के सख्त आदेश के बाद भी शहर कोतवाली पुलिस ने दबंगो द्वारा की जा रही दलित महिला की ज़मीन के मामले में कोई कार्यवाही नही किया। उधर पीड़ित महिला का पति अपनी ज़मीन बचाने के लिए पुलिस थाना से लेकर कोर्ट कचेहरी का चक्कर काट रहा है। पीड़ित द्वारा बार बार कोतवाल से गुहार लगाने पर उन्होंने ने कहा कि मेरे ऊपर प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री का दबाव है। 


मालूम हो कि कुसुम चौधरी पत्नी चौधरी आर डी चौधरी ने सन 2013 में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पालीटेक्निक चौराहे के पास स्थित बसन्त कुञ्ज कालोनी में आशा देवी नामक महिला से जमीन रजिस्ट्री कराई थी। उसके उसने पुरे जमीन की चाहरदीवारी बनाकर गेट लगा दिया था। मंगलवार को उस जमीन पर कुछ दबंगो द्वारा पक्का निर्माण शुरू कर दिया। अपनी ज़मीन कब्जा होने खबर मिलते ही पति आर डी चौधरी भागकर तहसील दिवस में पहुंचे। एसडीएम ने तत्काल कब्ज़ा रोकने का आदेश कोतवाल को दिया। यह आदेश मिलने के बाद कोतवाल ने काम रुकवाने के बाद आज दिन में दोनों पक्षो को कोतवाली बुलवाया था। आर डी ने बताया कि मैं समय से कोतवाली पहुंच गया लेकिन विपक्षी नही आया। कोतवाली ने उन्हें बुलाने के लिए एक सिपाही को भेजा। इस दरम्यान किसी का फोन कोतवाल के पास आ गया। फोन कटते ही उन्होंने ने मुझसे कहा की मेरे ऊपर एक मंत्री का दबाव है आप कोर्ट से स्टे आदेश लाये तब काम रोका जायेगा। 


Related

news 8254431320091001361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item