डिप्लोमा इन्जीनियरों ने किया ताला बन्दी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_114.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन्जीनियर्स महांसघ की जिला इकाई ने अपनी अनिश्चित कालील हड़ताल के नौवे दिन स्टोर पर तालाबन्दी की बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार की वादा खिलाफी का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान वक्ताआंे ने कहा कि सात, चैदह व 20 वर्ष की सेवा पर प्रोन्नत पद का वेतनमान तथा पुरानी पेशन व्यवस्था बहाल किया जाय। संघर्ष समिति के चेयरमैन महेन्द्र कुमार फरीदवार द्वारा गठित मार्शल टीम प्रत्येक विकास खण्डों में छापामारी कर रही है। सम्बन्धित सभी स्टोर बन्द पाये गये। जिससे विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालमणि सिंह, संचालन बेचन मिश्रा ने किया। सुजीत कुमार यादव, आरएस यादव, ललित लाल, एसके यादव, राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा , भरत सिंह, मान बहादुर सिंह, संजीव कुमार ने अपने विचार व्यक्त किया।

