निकाली भव्य कलश यात्रा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_57.html
जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के रानीमऊ गांव में आयोजित रूद्र महायज्ञ के दौरान बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी।भारी संख्या में महिलाएं और कन्याएं ब्रह्माण्ड का प्रतीक कलश को सिर धारण किये कलश यात्रा में शामिल हुई।कलश यात्रा निकलने से पहले पं.राजेश तिवारी ने कलश पूजन कराया।पूर्व की भांति रानीमऊ गांव के राम जानकी मंदिर पर रूद्र महायज्ञ का आयोजन चल रहा है।यज्ञ 15 सितम्बर से चल रहा है।जिसमें आज कलश यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित था। इसी माह के 15 तारीख को हवन पूजन व अगले दिन भण्डारे का आयोजन है। राम जानकी मंदिर पर कलश पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ।यहां से कलश यात्रा हनुमान मंदिर पहुंचा।फिर दरना मोड़, सेठुआपारा होते हुए सहावैं शिव मंदिर पर पहुंचा। यहां से कलश यात्रा होकर पुनः राम जानकी मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जिसमें केशरिया ध्वज के साथ घोड़े भी शामिल किये गये थे। सहयोग में जितेंद्र यादव, राधेश्याम यादव, राम अजोर प्रजापति, राजू, गुड्डू यादव आदि रहे।

