भव्यता का परिचय दे रहे पूजा पण्डाल

जौनपुर। नवरात्र के दौरान जिले भर में एक हजार से अधिक पूजा पण्डाल सजाकर माता भगवती का पूजन अर्चन किया जा रहा है और श्रद्धालु उनका दर्शन करने के लिए उमड़ रहे है। शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पण्डाल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। कलात्मक और कारीगरी का बेहतरीन नमूना पेश करने वाले पण्डालों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जाय तो पता लगता है कि इन्हे बनाने और सजाने संवारने में ताकत झोक दी गयी है। कोतवाली चैराहे का पण्डाल भी अपनी भव्यता का परिचय दे रहा है। शाम होते ही विभिन्न बिजली के विभिन्न उपकरणों से निकलती रंग विरंगी किरणें स्वर्ग की परिकल्पना को साकार कर रही है। समितियों ने इन्हे भव्य रूप प्रदान करने में हर संभव प्रयास किया है जिसका नतीजा यह सामने यह आया है कि दर्जन भर पण्डाल कला के वैभव को पार कर गये है। कहीं गुफा तो कही पहाड़ के दृश्य दर्शाये गये है। विभिन्न पर्यावरण को समेटे पण्डाल बहुत कुछ बयां करते नजर आ रहे है। विशाल और छोटे पण्डाल में विराजमान मां की आभा अलौकिक हो गयी है। शान्तिपूर्ण माहौल में चल रही दुर्गापूजा अपनी 6 दिनों की यात्रा पूरी कर चुकी है। श्री दुर्गापूजा महासमिति और प्रशासन के अथक प्रयास से अभी जिले भर में कहीं भी अशान्ति का वातावरण तक नहीं उत्पन्न हो सका है। जो जिले की गंगा जमुनी परंपरा को जीवन्त कर एक उदारहरण प्रस्तुत कर रहा है।

Related

religion 6476502231416471560

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item