राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए वादों के निस्तारण का दिया लक्ष्य

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गुरूवार को देर सायं जिले के सभी राजस्व एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई। जिसमें सभी उपजिलाधिकारियों को कुल 15000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्रों (आय, जाति, निवास) को निस्तारित करने का निर्देश दिया। सभी तहसीलों में लम्बित खतौनी की नकल के लिए 5-5 सौ निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसीप्रकार पका 11 का वाद, धारा 34, प्रपत्र 23, 107, 16 आदि के वादों का लक्ष्य निर्धारित किया तथा उसकी सूची 3 नवम्बर तक उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। इसीप्रकार परिवहन अधिकारी द्वय को 2-2 हजार प्रकरण के निस्तारण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे द्वारा 300 वादों का निस्तारण किया जायेगा। इसीप्रकार सभी पीठासीन अधिकारियों (राजस्व एवं चकबन्दी) को 3-3 सौ वाद निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर आर के पटेल, शाहगंज रामसकल मौर्या, बदलापुर ममता मालवीय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 6793822399905266787

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item