विद्युत लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_37.html
जफराबाद। विद्युत लो वोल्टेज की समस्या से जफराबाद क्षेत्रवासी परेशान है। बताया जाता है कि विद्युत लो वोल्टेज के चलते नगरवासियों में जल निगम द्वारा पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है तथा पेयजल को लेकर लोग काफी परेशान है। यदि बिजली की बोल्टेज अच्छी रही हो तो सुबह लोगों कुछ पानी मिल जाता है। यदि विद्युत लो रहा हो लोगों को पानी के लिए हैण्डपाइपों पर लाइन लगाना पड़ता है। विद्युत लो वोल्टेज समस्या का असर पेयजल आपूर्ति के अतिरिक्त विद्युत से जुड़े रोजगार पर भी पड़ रहा है। विद्युत आधारित रोजगार करने वाले दुकान विद्युत रहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय जौनपुर से विद्युत लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने की मांग की है।

