जलाया गया चाइनीज सामानों की होलिका
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_43.html
जौनपुर। कोतवाली चौराहा पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा चीन के विरोध स्वरूप चाइना सामानों के बहिष्कार को लेकर चाइना सामानों की होलिका जलायी गयी।
इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि आज हमारे हिन्दुस्तान पर पड़ोसी देश चीन व पाकिस्तान को हमारे देश की तरक्की देखी नहीं जा रही है। ये दोनों देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। यहां तक कि ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों का पानी चीन ने रोक दिया है। इसके विरोध स्वरूप आज हम चाइना द्वारा निर्मित सामानों का बहिष्कार करके हम अपने विरोध को प्रकट कर सकते हैं और चाइना को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकते हैं। आने वाले त्यौहारों में जो जरूरत के सामानों का प्रयोग करना है हम संकल्प लें कि हम चाइना निर्मित सामान का प्रयोग कत्तई नहीं करेंगे चाहे हमें कितना भी दिक्कत का सामना करना पड़े। हम अपने व्यापारी भाईयों से अपील करते हैं कि चाइना द्वारा निर्मित सामानों को न बेचें तभी हम अपने बेईमान पड़ोसी देशों को सबक सीखा सकते हैं और यही देश की सीमा पर शहीद नौजवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में युवा जिलाध्यक्ष विवेक सिंह व नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू ने संयुक्त रूप से कहा कि व्यापार मण्डल भारत सरकार से मांग करता है कि चाइना द्वारा आने वाले सामानों पर पाबंदी लगाये और अपनी कूटनीति से इन पड़ोसी मूल्कों को सबक सिखाने का काम करें।
जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार साहू और व्यापारी नेता आशुतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत की उदारवादी नीति का नाजायज फायदा पाकिस्तान व चीन उठा रहे हैं। हमें इनको मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। हम व्यापारीगण पूरे तरीके से हिन्दुस्तान की सरकार एवं भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। जरूरत पड़ी तो तन, मन और धन देश के लिए न्यौछावर करने से पीछे नहीं हटेंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से विजय केडिया, शशिकांत यादव, पप्पू हरलालका, संतोष जायसवाल, संजय केडिया, रूस्तम अली, दाऊ गुप्ता, रीतेश साहू, पंकज जायसवाल, पवन सिंह, अंशु अग्रवाल, अभय केडिया, बबलू जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
