कैबिनेट मंत्री व चेयरमैन ने किया म्यूजिक एवं डांस एकेडमी का उद्घाटन

  जौनपुर। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध भजन गायक पंकज सिन्हा द्वारा जनपद की प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से जनपद में सुर संगम म्यूजिक एण्ड डांस एकेडमी खोला गया जिसका उद्घाटन शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सूबे के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित ओरियंटल बैंक के ऊपर खुले एकेडमी के उद्घाटन अवसर पर श्री यादव ने कहा कि इस संगीत विद्यालय से हमारे जिले के छिपी प्रतिभाओं को मौका मिलेगा जिससे वह संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना सकेंगे। इसी क्रम में चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि ऐसे विद्यालय की जिले में बहुत आवश्यकता थी। पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने इस कार्य की सराहना की तो अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि जौनपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म न मिलने से भटकना पड़ता है। कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह व कायस्थ महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने सराहना करते हुये कहा कि यहां से निकली प्रतिभाएं देश में नाम रोशन करेंगी। सम्पादक रामजी जायसवाल ने कहा कि श्री सिन्हा द्वारा जनपद में इस विद्यालय की स्थापना करके निश्चित ही कलाकारी की दुनिया में अद्वितीय कदम उठाया गया है जो प्रशंसनीय है। इस अवसर पर सुशील वर्मा एडवोकेट, नीरज श्रीवास्तव, धीरज सिन्हा, गायिका शैली गगन, चन्दन सेठ, संजय गुप्ता, आलोक सेठ, राधेरमण जायसवाल, रवि मिंगलानी, विजय मौर्या, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, डा. एनके सिन्हा, शिवशंकर साहनी, भाजपा नेता पंकज जायसवाल, रोशन श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिन्हा एवं राज सिंह चैधरी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 7400759779767943

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item