जौनपुर। जलालपुर थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर उसे चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय गुप्ता के अनुसार उपनिरीक्षक सुरेन्द्र दूबे हमराहियों के साथ क्षेत्र के हरीपुर-पराऊगंज में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि काले रंग की एक मोटरसाइकिल अपाची से एक युवक आता दिखायी दिया। रूकने का इशारा करने पर वह भागने लगा किन्तु पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह गाड़ी आजमगढ़ से चुरायी गयी है। श्री गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया युवक शातिर चोर है जिसका दिलीप यादव पुत्र रविन्द्र यादव निवासी नौपुरा थाना भीमपुरा जनपद बलिया है। उसके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411, 413, 414 के तहत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।