डा. बहादुर के अस्पताल व मदरसे की जांच की जायः विराज ठाकुर

  जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने शुक्रवार को नगर के जेसीज चौराहे पर स्थित कार्यालय पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में चल रही तल्खी के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर हमला बोलते हुये कहा कि वे अपनी कला का प्रदर्शन अपने देश में ही दिखायें। भारत में न कला की कमी है और न ही कलाकारों की। पाकिस्तानी कलाकारों के प्रति अगर सलमान, शाहरुख, आमिर खान सहित अन्य को हमदर्दी है तो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ वह भी पकिस्तान चले जायं। हमारे देश का खाकर पकिस्तान से हमदर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने जौनपुर के सभी सिनेमा हाल के मालिकों से अपील किया कि वे पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्में न दिखायें, अन्यथा हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विरोध करेंगे जिसका खामियाजा उनको ही भुगतना पड़ेगा। श्री ठाकुर ने केराकत का जिक्र करते हुये कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगवाने वाले डा. बहादुर खान के अस्पताल व मदरसे की जांच की जाय, क्योंकि मदरसे का निर्माण तालाब की जमीन को अवैध रूप से कब्जा करके किया गया है। इस अवसर पर अनुज सिंह, सनी सिंह, अमित शुक्ला, कृष्णकांत यादव, अरविन्द शाही, सुशील गिरि, सौरभ, प्रिंस, सतीश के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 8769388795108142736

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item