धनतेरस के पावन अवसर पर डीएम ने बच्चो को बाटा बर्तन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_897.html
जौनपुर। धनतेरस के पावन अवसर पर में प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओ
को समारोह पूर्वक थाली और गिलास का वितरण डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने अपने
हाथो से किया। जिलाधिकारी के हाथो बर्तन पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस
मौके पर डीएम ने समस्त छात्र-छात्राओ शिक्षको उपस्थित अन्य अधिकारियों को
धनतेरस दीपावली और भैईया दूज की बधाईयां देते हुए कहा कि सभी लोग मन लगाकर
पढ़ाई करे। उन्होने मीडिया को बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मिल
योजना के तहत सभी बच्चो को खाना खिलाया जा रहा है। छात्रो के पास समुचित
बर्तन की व्यवस्था न होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। आज
बर्तन का वितरण किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के उपयोगार्थ हेतु जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने नई थाली एवं गिलास में स्वादृष्टि भोजन प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के 122 बच्चों को वितरण कर शुभारंभ किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकान्त राम तथा (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) प्रधानाध्यापक शिवजोर राम द्वारा जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया साथ ही बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों का प्रतिदिन विद्यालय आना आवश्यक है तथा बच्चों को पढ़ाकर संस्कार देना शिक्षकों का दायित्व है। इस अवसर पर मध्यान्ह् भोजन प्रभारी, अध्यापक श्रीपति यादव, भावना यादव, नीतू सिंह, सरवरी बेगम आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन लल्लन उपाध्याय ने किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज मध्यान्ह् भोजन योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के उपयोगार्थ हेतु जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने नई थाली एवं गिलास में स्वादृष्टि भोजन प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के 122 बच्चों को वितरण कर शुभारंभ किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी रमाकान्त राम तथा (राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित) प्रधानाध्यापक शिवजोर राम द्वारा जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया साथ ही बच्चों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों का प्रतिदिन विद्यालय आना आवश्यक है तथा बच्चों को पढ़ाकर संस्कार देना शिक्षकों का दायित्व है। इस अवसर पर मध्यान्ह् भोजन प्रभारी, अध्यापक श्रीपति यादव, भावना यादव, नीतू सिंह, सरवरी बेगम आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन लल्लन उपाध्याय ने किया।
इसीप्रकार नगर क्षेत्र में सीडीओ शीतला प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा
प्रा0वि0/उ0मा0 वि0 मखदूमशाह अढ़न में 250 बच्चों को वितरण किया गया, एडीएम
उमाकान्त त्रिपाठी प्रा0वि0 हैदरगंज 198 बच्चों को, सीएमओ डा रविन्द्र
कुमार द्वारा प्रा0वि0/उ0मा0 विद्यालय रासमण्डल में 98 बच्चों को, प्रभारी
बीएसए एम0के0 मौर्या प्रा0वि0 शकरमण्डी में 175 बच्चों को वितरण कर
शुभारम्भ किया गया।

