पाँचवीं मोहर्रम पर कई स्थानों से निकाला गया अलम का जुलूस
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_493.html
जौनपुर। कर्बला में इमाम हुसैन ने रंग व नस्ल का भेद पूरी तरह मिटा दिया क्योंकि उन्होंने अपने साथियों के चयन में सभी कबीलों के लोगों को शामिल किया जो अलग अलग नस्लों से सम्बंध रखते थे। उक्त बातें इसरार हुसैन एडवोकेट ने शुक्रवार को इमामबारगाह चहारसू पर मजलिस को खेताब करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने दुनिया को इंसायित क ा पैगाम दिया और करबला में इस्लाम के साथ पूरी इंसानियत को बचाने का काम किया। बाद मजलिस शबीहे अलम जुलजनाह व ताबूत का जुलूस बरामद हुआ जो चहारसू चौराहा से हरलालका रोड होता हुआ इमाम बारगाह कल्लू मरहूम पहुंचा जहां तकरीर के साथ जुलूस खत्म हुआ। इस दौरान अंजुमन जाफरिया ताड़तला ने जुलूस के साथ नौहा व मातम किया। जुलूस में शहरयार, मोहम्मद जौन, नासिर रजा गुड्डू, एमएम हीरा, आसिफ आजमी, शाहिद मेंहदी, नेयाज हैदर, जफर अब्बास जफ्फू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं गुलरघाट स्थित इमामबाड़े से अलम व तुर्बत का जुलूस निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ चहारसू चौराहे पहुंचा जहां अंजुमन ने नौहा मातम कर नजराने अकीदत पेश किया। जुलूस कल्लू इमामबाड़ें में जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में जिशान हैदर बबलू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में करंजाकला ब्लाक के करंजाकला बाजार इमामबारगाह से चार मोहर्रम का जुलूस बरामद हुआ। मजलिस की सोजखानी वसी हैदर व उनके हमनवां ने शुरू की। मजलिस को खेताब जाकिरे अहलेबैत अल्हिस्सलाम मौलाना कमर अब्बास ने की। मजलिस में 71वें शहीद इमाम हुसैन (अ.स.) के छह माह के बच्चे हजरत अली असगर की शहादत पर रौशनी डालते हुए कहा कि छह माह के बच्चे ने इमाम हुसैन अ.स. की कर्बला में अजीम शहादत देकर दुनिया का पहला बच्चा जंग के मैदान पर अपने बाबा हुसैन के पैगाम ए इंसानियत को कामयाब बनाया। मजलिस के बाद हजरत अब्बास अ.स. का अलम और जुल्जनाह झूला अली असगर अ.स. बरामद हुआ। गांव की अंजुमन मोजिजाएहुसैन ने जुलूस निकाला और बाहर से आयी हुई अंजुमन शमशीरे हैदरी सादात करंजाखुर्द, मासूमिया व अजाए हुसैन दख्खिनपट्टी, मश्के सकीना भंडारी, अजाए हुसैनी अहमदखा मंडी की अंजुमनों ने अंगारे का मातम करते हुए पूरे गांव में गश्त किया और सुबह फज्र की अजान के पहले जुलूस को तमाम किया। जुलुस में अजादार, नेसार, अर्शी, बेलाल, सलमान, वफादार, अच्छे भाई, अच्छन, आजम जैदी, राजा, शानू गांव के व बाहर से आये हुए मोमनीनों ने शिरकत किया।