माता रानी के दरबार में हुआ भव्य झांकी का अद्भुत प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_69.html
जौनपुर। नवीन नव दीप संस्था नखास द्वारा देवी जागरण व भक्ति झांकी का आयोजन हुआ जहां दो ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकी दिखाकर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। सर्वप्रथम डिसेंट डांस क्लासेज के संचालक नीतिन दीक्षित, नीतिन नारायण, पवन साहू सहित अन्य कलाकारों ने गणेश वंदना, हनुमान लीला, शंकर स्तुति प्रस्तुत कर लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद जस्ट डांस क्लासेज के संचालक कृष्ण मुरारी मिश्र ने साथी कलाकारों के साथ भगवान श्रीकृष्ण की एक से बढ़कर एक लीला का मंचन कर लोगों को खूब रिझाया। अन्त में नीतिन दीक्षित ने समूह नृत्य करके माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू, महासचिव लाल बहादुर यादव नैपाली, पत्रकार संजय अस्थाना, संजय शुक्ला, क्राइम ब्रांच के ओम प्रकाश जायसवाल, राम आशीष विश्वकर्मा, संस्था के पूर्व अध्यक्ष सूरज निषाद, रोहन सिंह, रामजी जायसवाल, डा. कमलेश, गोपाल निषाद, राघवेन्द्र जायसवाल, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, नया सबेरा के अंकित जायसवाल, उम्मीद के शुभांशू जायसवाल, भानु बेनवंशी, वैभव जायसवाल, विलास निषाद, दीपक जायसवाल, अक्षय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत महासचिव सूरज विश्वकर्मा व कोषाध्यक्ष मनोज निषाद ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष राकेश निषाद ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार जताया।