एक दूसरे के ऊपर पानी फेंकनें के विवाद में छात्रों में हुई मारपीट, एक की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_500.html
बवाल की आशंका पर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ और एसपी सिटी डटे रहे मौके पर
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) स्थानीय
थानान्तर्गत बंजारेपुर निवासी एक किशोर की स्कूल में साथी छात्रों से हुई
मारपीट में उसकी मौत हो गयी।थाने पर मृतक के पिता राशिद द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार बंजारेपुर
निवासी अल्तमस 14 पुत्र राशिद जो कि ग्रामादेय इण्टर कालेज में कक्षा नौ
का छात्र है शनिवार को सुबह कालेज में पढने गया था। जहाँ से वह पानी पीने
के लिए सहपाठियों के साथ ग्राउंड में लगे हैण्डपम्प पर गया था। वहां अल्तमस
के ऊपर साथ में पढ़ने वाले किशन और अदनान ने पानी फेंक दिया। इसी बात को
लेकर क्लासरूम में अल्तमस, अदनान और किशन में मारपीट हो गयी। घटना में
गंभीर चोट लगने से अल्तमस बेहोश हो गया। सूचना पर स्कूल प्राचार्य विनोद
राय ने स्कूल स्टाफ के साथ अपने निजी वाहन से उसे तत्काल गौराबादशाहपुर के
निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने उसे जौनपुर ले जाने
की सलाह दी, परन्तु तब तक अल्तमस ने दम तोड दिया। परिजनो ने आरोप लगाया कि
अल्तमस के साथ स्कूल में पढने वाले मनबढ छात्रो ने मारपीट की जिसकी वजह
उसकी मौत हुयी है। मौत के बाद परिजन अल्तमस के शव को लेकर घर चले गये तथा
मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजनों तथा भीड नें चक्का जाम करने की
कोशिश भी की। बवाल की आशंका को देखते हुये गौराबादशाहपुर पुलिस के अलावा
लाईनबाजार थाने की फोर्स, सीओ केराकत आर के पांडेय तथा एसएसपी सिटी रामजी
सिंह यादव मौके पर पहुच गये तथा चक्काजाम करनें की कोशिश कर रहे लोगो को
समझाबुझाकर थाने पर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 302 के तहत
मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशन सरोज पुत्र गया सरोज निवासी सखैला तथा अदनान
पुत्र हाजी नान्हू निवासी बमैला को गिरफ्तार कर लिया तथा शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। शाम लगभग साढेतीन बजे एसपी अतुल सक्सेना
नें भी घटनास्थाल पर पहुंचकर जानकारी ली तथा मृतक के परिजनों को उचित
कार्यवायी का भरोसा दिलाया।