शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_743.html
जौनपुर। मुकदमा लिखे जाने के बाद जब पुलिस अल्तमस के शव को कब्जे में लेने के लिए
उनके घर गयी तो परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव देने से मना कर दिया
जिसपर एक बार असहज स्थिति बन गयी परंतु एसो संतोष कुमार दीक्षित, एसो
विश्वनाथ यादव, सीओ केराकत आरके पाण्डेय तथा एसएसपी सिटी रामजी सिंह यादव
के काफी समझाने बुझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए देने को राजी हुए, तब
जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।कस्बे में पथराव की अफवाह पर दिनभर हलकान रहे लोग
कस्बे में हुये हत्याकांड के बाद आसपास के ग्रामीण इलाको सहित पडोसी जनपद आजमगढ में गौराबादशाहपुर में पथराव तथा तोड फोड की अफवाह फैल गयी तथा पत्रकारों के पास और गौराबादशाहपुर में रहने वालों के शुभचिन्तकोे तथा रिश्तेदारों के फोन दिनभर आते रहे और कुश्लक्षेम जानने के लिये लोग परेशान रहे।
कस्बे में हुये हत्याकांड के बाद आसपास के ग्रामीण इलाको सहित पडोसी जनपद आजमगढ में गौराबादशाहपुर में पथराव तथा तोड फोड की अफवाह फैल गयी तथा पत्रकारों के पास और गौराबादशाहपुर में रहने वालों के शुभचिन्तकोे तथा रिश्तेदारों के फोन दिनभर आते रहे और कुश्लक्षेम जानने के लिये लोग परेशान रहे।