संन्दिग्ध परिस्थितियो मे विवाहिता की मौत-

जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के भगरी गाँव मे रबिवार की शाम को संन्दिग्घ परिस्थितियो मे एक विवाहित महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर कर पोष्ट मार्टम हेतु भेज दिया।बताते है कि उर्मिला देवी उम्र 29वर्ष पत्नी अशोक यादव निवासी भगरी का किसी बात को लेकर परिजनो से सुबह विवाद हो गया था।शाम को पति अशोक यादव पशु का चारा काटने अपने खेत मे गया था  चारा लेकर जब वह घर आया तो घर का दरवाजा अन्दर से बन्द देख आवाज लगाया  परन्तु न तो घर के अन्दर से कोई आवाज आयी और न तो दरवाजा खुला। जब उसने शोर मचाया तो शोर की आवाज पर पास पड़ोस के लोग जुट गये। दरवाजा तोड़ कर अन्दर देखा तो सबके होश उड़ गये।घर के अन्दर उर्मिला फन्दे से झूल रही थी।आनन फानन मे परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आये जहा पर डाक्टरो की टीम ने उसे म्रितक घोषित कर दिया।परिजनो ने घटना की सूचना थाने सहित मायके वालो को दिया।सूचना पर पहुँचे म्रितका के बडे़ भाई संन्तोष यादव निवासी रैदासपुर थाने पर पहुँच कर    मार पीट कर हत्या करने का पति शास श्वसुर ननद के उपर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया। थानाध्यक्ष विजय गुप्ता  ने मामले को संज्ञान मे लेकर धारा 498 /314डी पी एक्ट 304 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेज कर आरोपी अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया।म्रितका  अंश 4 वर्ष तथा अंशिका  5 वर्ष दो बच्चो की माँ बतायी जा रही है ।

Related

news 2413717324962817184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item