माहौल विगाड़ने वाला जायेगा जेल :डीएम

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने आज नगर कोतवाली और खेतासराय थाने में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के प्रबुध्द जनो और दुर्गापूंजा महासमिति के लोगो के साथ एक बैठक किया। डीएम ने दोनो सम्प्रदाय के लोगो से मिल जुलकर आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने का निर्देश दिया। साथ में अराजकतत्वों को चेतावनी दिया कि माहौल विगाड़ने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने साफ कहा कि यदि ने किसी ने हिन्दू मुस्लिम की एकता और अखण्डता को खड़ित करने की कोशिश किया तो वे सीधे जेल की सलाखो के पीछे होगा।
गौरतलब हो कि नौवीं मोहर्रम की रात में शहर के विभिन्न इमाम चौक और इमामबाड़ों में ताजिया रखा जाता है जिसकी जियारत करने के लिए पूरी रात लोग निकलते है। साथ ही नगर के बलुआघाट इमलीतले, इमामबाड़े, चहारसू, ख्वाजादोस्त, पोस्तीखाने के इमामबाड़ों से तुर्बत के सहन का जुलूस मध्यरात्रि निकाला जाता है। इस पर भी सभी लोगों ने अपने-अपने समय निर्धारित कर लिये है और जुलूस अपने तय समय से निकाला जाएगा। साथ ही 10वीं मोहर्रम को निकलने वाले जुलूस का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने कहा कि आपसी सहमति व सौहार्द के साथ सभी लोग अपने-अपने जुलूस को सम्पन्न कराने के लिए एकजुट है। उन्होंने शिया, सुन्नी व श्री दुर्गापूजा महासमिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। एसपी अतुल सक्सेना ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी और माहौल खराब करने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर व्यापारमण्डल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू, असलम शेर खान, श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, हाजी असगर हुसैन जैदी, आफताब हैदर, फैसल हसन तबरेज, अनवारुल हक गुड्डू, साजिद अलीम, आरिफ हबीब, अहमद अली प्यारे, कमाल आजमी, सरदार हुसैन बबलू, लाडले हसन जैदी, परवेज हसन, सिटी मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र, सीओ सिटी अमित राय, अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, शहर कोतवाल एके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 688843438674675148

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item