मुँह के कैंसर के प्रति रहे सावधान :डा0 सौरभ रस्तोगी

जौनपुर।  लायन्स क्लब  द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत दन्त परिक्षण शिविर प्राथमिक व जूनियर स्कूल रासमण्डल पर आयोजित हुआ। जिसमे स्कूल के लगभग 112 बच्चों के दाॅतो की जाॅच की गई तथा उन्हे टूथपेस्ट व पौष्टीक आहार वितरित किया गया।
बच्चों की जाॅच डा0 सौरभ रस्तोगी दन्त रोग विशेषज्ञ एवं डा0 ज्योति रस्तोगी दन्त रोग विशेषज्ञ, डा0 विकास रस्तोगी बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चों की जाॅच की।
डा0 सौरभ रस्तोगी ने कहा बच्चों को दाॅतों की सही ढ़ंग से सफाई के तरीके बताये दाॅतो की बिमारी के बारे मे बताते हुए सावधानी बरतने के ढ़ंग बताये। तथा मुँह के कैंसर के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जानकारी दी।       
डा0 ज्योति रस्तोगी ने कहा की सुबह शाम दो टाइम ब्रश करे और कुछ भी खाने बाद कुल्ला करे। ताकि दाॅत स्वच्छ रहे। अगर दाॅत पीले है दाॅतो मे दर्द है या दाॅतो के कीड़े हो तो चिकित्सक की सलाह ले।
डा0 विकास रस्तोगी ने बच्चों के स्वस्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी रोग के इलाज से बेहतर है जागरूकता
संदीप गुप्ता, सै0 मो0 मुस्तफा, अरूण त्रिपाठी, राजेन्द्र कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अशोक मौर्य, मनोज चतुर्वेदी, दिव्या रघुवंशी, स्मृता यादव, तसनीम अख्तर आदि उपस्थित रहे। संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने स्वागत किया।
अन्त मे संयोजक राधेरमण जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।


Related

news 2598343106526321871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item