वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये दिशा निर्देश
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_99.html
जौनपुर। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण की अध्यक्षता में आज 3 बजे से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 14
अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2016 तक मातृत्व सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में
तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने बताया कि मातृत्व सप्ताह द्वितीय
चरण में प्रतिदिन प्रारूप-8 पर ई0मेल के माध्यम से सूचना उपलब्ध करायी जाय।
उन्होंने सभी लाभार्थियों के बैंक खाते के साथ ही आधार कार्ड को भी
दिसम्बर 2016 तक बनवाया जाय। सभी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व सप्ताह तक ही
नही अपितु सकुशल प्रसव होने तक निगरानी की जाय तथा सभी सुविधाए प्राथमिकता
के आधार पर उपलब्ध कराई जाय। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रविन्द्र कुमार ने
बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की
बैठक गतदिवस इस सम्बन्ध में की जा चुकी है। जिला स्तरीय 40 अधिकारियों को
पर्यवेक्षण हेतु तैनाती की जा चुकी है। कार्यक्रम का माइक्रोंप्लान 20
इकाईयों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने वी0सी0 में बताया कि प्रभारी
चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक करके कार्यक्रम में पॉच जॉचों हेतु उपकरण
उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले बार मातृत्व सप्ताह में
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के नेतृत्व में मातृत्व सप्ताह में जिले के
अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यो से प्रदेश में जिले को प्रथम स्थान
प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आई0एन0 तिवारी,
डा0 आर0के0सिंह, डा0 आर0एस0 कुशवाहा, डा0 एस0के0 यादव, जिला कार्यक्रम
प्रबन्धन सत्यव्रत त्रिपाठी, पी0डी0/डीपीआरओ जगदीश त्रिपाठी, प्रभारी जिला
सूचना अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि
उपस्थित रहे।

