संदिग्ध परिस्थिति मे विवाहिता की जलकर मौत

 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के मलाई गांव में एक विवाहिता की बुधवार की  रात ग्यारह बजे बंद कमरे मे आग लगने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के  लिए भेज दिया । मृतक की मायका प्रतापगढ के रानीगंज थाना के पुरे तिवरान गांव मे है।मृत्यु का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सुधा तिवारी 24 निवासी रानीगंज  सवंसा प्रतापगढ की शादी दिसंबर चौदह मे  बरसठी थाना के मलाई गाव के दिनेश प्रसाद तिवारी के साथ हुआ। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। बुधवार की रात ग्यारह बजे सुधा अपने बंद कमरे मे जाकर अंदर से बंद कर तेल छिडककर आग लगा ली।परिवार सास ससुर एव जेठानी दूसरे कमरे मे सोये थे  घर मे आग लगने के बाद लोग चिल्लाने लगे जिससे आस पास के लोग इकठ्ठा हो गए और सुधा के अंदर से बंद कमरे को तोडकर लोग बाहर निकाले तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतका का पति दिनेश पैर से विकलांग सूरत मे नौकरी करता है। मृत्यु की सूचना परिवारजन सुधा के मायके वालो को दिया। सूचना पर तहसीलदार मडियाहू कडेदीन शर्मा एव बरसठी थानाध्यक्ष धनीराम वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।मृतका के मायके से कोई नही पहुचा था फोन पर थानाध्यक्ष के बात पर होने पर बताए की सुधा का दिमागी हालत ठीक नही थी। मृत्यु के बिषय मे लोग तरह तरह की चर्चाए कर रहे हैं।

Related

news 3701740314829179475

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item