दादा- पोता हत्या काण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_53.html
जौनपुर। सरायखाजा थाने की पुलिस ने दादा- पोता मर्डर केश के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मालूम हो कि बीते मंगलवार को सरायखाजा थाना क्षेत्र के मेहरावा गांव में स्कूल से लौट रहे बीए के छात्र शरद कुमार गौतम पर गांव के ही आधा दर्जन बदमाशो ने लाठी डण्डे से हमला बोल दिया। शरद की चीखपुकार सुनकर उसे बचाने पहुंचे उसके दादा पुष्पराज पर भी बदमाशो ने प्रहार कर दिया। इस वारतदात में शरद की मौके पर ही मौत हो गयी था पुष्पराज वाराणसी में इलाज के दौरान बुधवार की सूबह दम तोड़ दिया।
आज सरायखाजा के थानाध्यक्ष के के मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ इस हत्याकाण्ड के आरोपी राहुल पुत्र संजय निवासी नसीरूद्दीपुर, सनील कुमार उर्फ आकाश पुत्र देवचंद्र मेहरावा और बृजेश पुत्र रामप्रसाद निवासी मेहरावा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
आज सरायखाजा के थानाध्यक्ष के के मिश्रा ने अपने हमराहियों के साथ इस हत्याकाण्ड के आरोपी राहुल पुत्र संजय निवासी नसीरूद्दीपुर, सनील कुमार उर्फ आकाश पुत्र देवचंद्र मेहरावा और बृजेश पुत्र रामप्रसाद निवासी मेहरावा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

