केरना की दुकान में बेचा जा रहा था पटाखा , पुलिस की छापेमारी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_717.html
खेतासराय (जौनपुर)। खेतासराय कस्बा में किराना की दुकानों पर अवैध रूप से
पटाखे की बिक्री करने की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की।छापेमारी
के दौरान पुलिस ने दो किराना की दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद
किये और मौके से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।लेकिन अपनी कार्यशैली
से चर्चाओं में रहने वाली यहां की पुलिस आरोपियों से रकम लेकर उन्हें मुक्त
कर दिया।पुलिस इन दुकानों से मामूली पटाखे मिलने और आरोपियों को फरार हो
जाने की बात कह रही है।
दीपावली पर कस्बा समेत क्षेत्र के बाजारों में धड़ल्ले से किराना की दुकानों पर अवैध रूप से पटाखे की बिक्री हो रही है।शिकायत पर आज पुलिस कस्बा में दो किराना की दुकानों पर छापेमारी की।पुलिस के अचानक छापेमारी से अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।चर्चा है कि पुलिस ने दोनों किराना की दुकानों से दो बोरा पटाखे बरामद कर आरोपियों को थाने ले गयी।जिन्हें बाद में लेनदेन के बाद छोड़ दिया गया।
दीपावली पर कस्बा समेत क्षेत्र के बाजारों में धड़ल्ले से किराना की दुकानों पर अवैध रूप से पटाखे की बिक्री हो रही है।शिकायत पर आज पुलिस कस्बा में दो किराना की दुकानों पर छापेमारी की।पुलिस के अचानक छापेमारी से अवैध रूप से पटाखे बेच रहे दुकानदारों में हड़कंप मच गया।चर्चा है कि पुलिस ने दोनों किराना की दुकानों से दो बोरा पटाखे बरामद कर आरोपियों को थाने ले गयी।जिन्हें बाद में लेनदेन के बाद छोड़ दिया गया।

