भारतीय सेना का पाक को करारा जवाब , एक बदले 15 को किया ढेर

श्रीनगर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसमें पाकिस्तान सीमा में स्थित शकरगड़, नारोवाल और चपरार में काफी तबाही हुई है। वहीं दो पाकिस्तानी गांवों में आग लगने की सूचना है। कल दोपहर से अब तक बीएसएफ की कार्रवाई में 15 पाकिस्तानी रेंजर्स और सैनिक मारे गए हैं, जबकि 30 घायल हुए हैं। गोलीबारी में 4 पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए और 30 नागरिक घायल हुए हैं। बीएसएफ की तरफ से जबरदस्त कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर स्थित अपनी चौकियों पर एसएसजी के जवान तैनात कर दिया है।
पाकिस्तान कल शाम से एलओसी पर स्थित 25 चौकियों और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों को निशाना बनाया। पाकिस्तान गुरुवार पूरी रात सीमा पार से भारी गोलीबारी की, लेकिन इसमें उसी को ज्यादा नुकसान हुआ है। 
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर के तंगधार, अखनूर और कठुआ में करीब 30 से अधिक चौकियों पर फायरिंग कर 35 गांवों को निशाना बनाया। जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और कई लोग घायल हो गए हैं।
इन सबके बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के निर्देश दिए। वहीं इस गोलाबारी को लेकर सेना प्रमुख दलबीर सुहाग ने रक्षा मंत्री और एनएसए को पूरी जानकारी दी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 12.30 बजे और 1.15 बजे बीएसएफ जवानों ने अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों से जवाबी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी रेंजर को मार गिराया और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Related

news 924820100132747197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item