सड़क पर दुकानें , आवागमन ध्वस्त

जौनपुर। दीपावली की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से लोगो को  जाम में फसकर परेशान होना पड़ रहा है । सड़क तक दुकानो का सामान फैलाने से और भी मुसीबत पैदा हो रही है। यातायात व्यवस्था का कोई पुरसाहाल नहीं रह गया है। व्यवस्था के नाम पर एक यादि सिपाही कुछ स्थानो  पर खड़े दिखाई देतें हैं अन्यथा अधिकतर स्थानो  पर होम गार्डो के भरोसे यातायात संचालित करायी जा रही है। आजकल शहर में दो पहिया वाहन से चलना तो दूर की बात पैदल चलने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शहर के प्रमुख मार्ग ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, सब्जी मण्डी,स्टेशन रोड,कचेहरी रोड,सिविल लाइन,लाइन बाजार, टीडी कालेज रोड से गुजरने वालो को जाम की समस्या से जूझना प़ड़ा। आम आदमी ही नहीं अधिकारी भी इस समस्या से रूबरू हुए लेकिन इससे छुटकारा दिलाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।  जाम का प्रमुख कारण व्यापारियो का दुकान से बाहर सामान सजाना है तथा पटरी पर बढ़ता व्यवसाय है।  व्यवसायी दुकान खेालने के बाद से ही अपने सामान पटरियो तक फैला दे रहे हैं। जिसके कारण पैदल चलने में भी नाको  चने चबाना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़को के किनारे आड़े तिरछे तरीके से खड़े दो तथा चार पहिया वाहनो  को रोकने व टोकने के लिए मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी नजर नहीं आता।

Related

news 5734714614778314771

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item