ताला तोड़ कर माल ले उड़े चोर

 जौनपुर। जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बरियापहि चौराहे के बगल शनिवार की रात बैंककर्मी शिवशंकर लाल के स्थित कमरे का ताला तोड़ कर चोरो ने कमरे में रखा बॉक्स कपडा, आभूषण सहित लाखो का माल पार कर दिया। टूटी पेटी एवं बिखरा  सामान तथा एक कान का कर्णफूल घर से पश्चिम थोड़ी दूर पर खेत में मिला। घटना की सूचना पर चैकी इंचार्ज भीलंपुर रामेन्द्र यादव घटना की छानबीन किया। काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के रीजनल ऑफिस में ऑफिसर पद पर तैनात शिवशंकर लाल का गांव में बरियापहि चैराहे पर मकान है। वहां उनकी पत्नी रहती है। रविवार को सुबह जब घर के लड़के जगे तो देखा की कमरे के पीछे सेंध कटी थी तो घर आकर बताये जा परिजन देखे तो कमरे का ताला भी टूटा था। देखने से लगा की चोर सेंध पूरा काटने में असफल रहने पर सामने से ताला तोड़ दिया। परिजन सहित महिलाये बगल बरामदे में सोयी थी। जब अंदर जाकर देखा तो आभूषण का बॉक्स गायब था। उन्होंने जौनपुर में रह रहे शिव शंकर को सूचित किया। उन्होंने घर पहुच पुलिस को सूचित करते हुए देखा तो घर के पश्चिम लगभग तीन बीघा दूर टूटा बॉक्स बिखरा छोटा सामान तथा एक कान का कर्णफूल वहा गिरा था। उन्होंने बताया कि चैन, पायल, झाली, झुमका, सोने का लाकेट, सहित दस हज़ार नकद चोरी हुआ है। चैकी इंचार्ज रामेन्द्र यादव पुलिस् के साथ पहुँच कर आवश्यक जाँच पड़ताल किया। इसके साथ ही बरियापहि चैराहे पर ही बसंतु कहार की चाय पान की गुमटी का ताला तोड़ कर चोर गुमटी में रखा लगभग 5 हज़ार का सामान उड़ा दिए। सुबह जब चोरी जानकारी पाकर बसंतु अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा ताला टूटा था। दूकान में रखा गया। साबुन तेल, अगरबत्ती, सहित अन्य सारा सामान गायब है। उसने भी पुलिस को अवगत कराया। दो चोरियों से दुकानदारों सहित ग्रामीणों में दहशत है। चोरो के आतंक से लोग भयभीत है।

Related

news 7783436466243752555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item