ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की मौके पर मौत

मछलीशहर।  सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ चौराहे के निकट अज्ञात ट्रक ने रविवार को मोटर साईकिल सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेज दिया।
घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इतना ही नहीं लोगों आक्रोशित ही गए और जाम लगाने का प्रयास किये लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
बताते हैं कि उक्त थाना क्षेत्र के मछलीशहर जौनपुर मार्ग पर तेज रफ्तार के चलते एक ट्रक ने  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी समोधी यादव 55 वर्ष अपने पुत्र सुजीत 14 वर्ष और बाइक चला रहे कोलाहल चौहान 46 वर्ष के साथ बढ़ौली मछलीशहर के रामपुर गांव में कुत्ता काटने के बाद झाड़फूंक कराने आये हुए थे और झाड़फूंक कराने के बाद घर वापस लौटते समय डमरुआ चौराहे के निकट अज्ञात ट्रक ने तीनों को पीछे से बाइक में जोरदार धक्का दे दिया। जिसमें सुजीत और कोलाहल की मौके पर मौत हो गयी जबकि समोधि गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच गयी और पुलिस लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही घायल को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक वही पर छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद ड्राइबर की खोजबीन में जुट गयी। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और जो जहा भी था घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुच गए और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related

news 6622549380190590233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item