नये पुल से खायी में गिरी बाईक, तीन घायल
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_73.html
जौनपुर। नगर लाईनबाजार थाना क्षेत्र के नये पुल से जोगियापुर मोहल्ले तक बन रहे सड़क से आज देर शाम एक बाईक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार के कारण खायी गिर गये। हादसे की खबर मिलते ही लाईनबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो को खायी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। तीनो की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
आज रात करीब आठ बजे सिपाही तरफ से एक बाईक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से जोगियापुर तरफ आ रहे थे जैसे ही ये लोग निर्माणाधीन सड़क पर आये उनकी बाईक अनियंत्रित होकर खायी में चली गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो को खायी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों मनीष सिंह निवासी भकुरा थाना सरायखाजा दूसरा रजनी राजभर निवासी भकुरा और मोनू शामिल है। फिलहाल तीनो की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
आज रात करीब आठ बजे सिपाही तरफ से एक बाईक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से जोगियापुर तरफ आ रहे थे जैसे ही ये लोग निर्माणाधीन सड़क पर आये उनकी बाईक अनियंत्रित होकर खायी में चली गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनो को खायी से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों मनीष सिंह निवासी भकुरा थाना सरायखाजा दूसरा रजनी राजभर निवासी भकुरा और मोनू शामिल है। फिलहाल तीनो की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
