जनता की सेवा ही मेरा धर्मः दिनेश टण्डन
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_27.html
जौनपुर। नगर पालिका परिषद ने आज जनता को शुध्द पानी सप्लाई करने के लिए चार स्टील के टैंकर खरीदा है। इन सभी क्षमता चार चार हजार लीटर है। आज टैंकरो का उद्घाटन नगर पालिक अध्यक्ष व सदर सीट पर बसपा प्रभारी दिनेश टण्डन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री टण्डन ने कहा कि मै जनता को शुध्द पानी पिलाने के लिए कटिबध्द हूं और जनता की सेवा ही मेरा धर्म है। उन्होने यह भी कहा कि पूर्वाचंल में पहला नगर पालिका जहां पर स्टील के टैंकर से जनता के घरो तक शुध्द पानी पहुंचाया जायेगा। इस मौके पर ई ओ संजय शुक्ला ,जल कल अभियंता ए के गर्ग, अवर अभियंता अश्वनी कुमार भाष्कर ,कार्यलय प्रभारी रमेश शर्मा, मनोज चौरसिया, अमरेश सरन समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

