छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब तालिया बटोरी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_25.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में सांस्क़ृतिक संध्या का आयोजन सोमवार को किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब तालिया बटोरी। लोक संस्कृति से जुडी पप्रस्तुतियों ने एक अलग छाप छोड़ा। नैक टीम के चेयरमैन प्रो0 हरीश पध ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को कड़ी मेहनत का फल बताया। कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि यह मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में बड़ी भूमिका अदा करेगा। जिस टीम भावना के साथ प्रस्तुतियां की गई है वो जीवन पर्यन्त रहे. नैक टीम के सदस्य प्रो मेवा सिंह ने भी अपने विचार रखे. सांस्कृतिक संध्या में भरतनाट्यम स्नेहलता , गजल फरहीन जमाल, पंजाबी नृत्य हुल्ले हुललारे शिवानी ग्रुप, गरबा नृत्य नगाड़े संघ ढोल भजे शिप्रा सिंह और आकांक्षा श्रीवास्तव, राजस्थानी नृत्य रंगीलों मारो रिया, सोनी और सुनिधि ने प्रस्तुति दी. इसके साथ ही एकल गायन इमरान, भोजपुरी गान गीता, आकांक्षा, अमृता, पूजा, मनीष और सपना द्वारा प्रस्तुत किये गए.मूक अभिनय इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो एच सी पुरोहित ने किया।

