तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के जगापुर गांव में मंगलवार को  तालाब में डूब ने एक व्यक्ति की मौत गोताखोर की मदद  से किसी तरह  शव को  तलाब बाहर निकाला गया। पुलिस ने  पंचनामा कर शव को  परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
  बताते है कि  सतेन्द्र उर्फ लल्ला राम 24 वर्ष  घर से रोज की तरह सुबह लगभग 6 बजे शौच करने  बाहर निकला था।  तालाब के किनारे ब्रश मंजन करने के बाद मुंह धोते समय उसका पैर फिशल गया और तालाब के गहरे पानी मे डूब गया उस समय तालाब के आस-पास कोई नहीं था इसलिए इस घटना की तत्काल  जानकारी गांववासियों को नही हो पायी।उधर लल्ला जब घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसको खोजते हुए तालाब के किनारे पहुंचे तो  युवक का कपड़ा देखा फिर उनको युवक के तालाब मे डूबने की शंका हुई तो 100 नम्बर पर पुलिस को फोन किया, इसके बाद पुलिस पहुँची फिर गोताखोर को बुलाया गया।काफी देर बाद प्रयास कर शव को  गोतखोरों ने खोज निकला , रोते बिलखते परिजनों ने उसका अन्तिम दाह संस्कार कर दिया। घटना से पुरे गांव मे शोक  ब्याप्त है

Related

news 2772809514211649018

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item