नैक टीम फार्मेसी और इंजीनियरिंग संस्थान का किया गहन निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_78.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन के दूसरे दिन
मंगलवार को सुबह इंजीनियरिंग संस्थान में एम0 विश्वसरैया की मूर्ति का
अनावरण एवं उनके नाम पर बने हाल का उद्घाटन नैक टीम के चेयरमैन प्रो0
हरीश पध ने किया। इसके बाद नैक टीम फार्मेसी और इंजीनियरिंग संस्थान का गहन
निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पीयूष रंजन अग्रवाल ने टीम
के सदस्यों के साथ वैठक कर सूचनाओं को तत्काल उपलब्ध कराया।
फार्मेसी
विभाग में नैक ‘ए’ टीम के समक्ष संस्थान के निदेशक प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव
ने विभाग के बारे मंे विस्तृत रूप से प्रकाश डाला उन्हांेने विभाग की
स्थिति, एवं स्थापित प्रयोगशालाओं के बारे में बिन्दुवार प्रस्तुति दी।
टीम
‘बी’ को इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक प्रो0 बी0बी0तिवारी ने अपनी
प्रस्तुति के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया जिसमें उन्होंने संस्थान की
रूपरेखा प्रस्तुत की। नैक टीम ने प्रो0 तिवारी से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के
बारे में भी पूछा। टीम इंजीनियरिंग संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स,
इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस ,रसायन, भौतिकी, गणित विभागांे का
निरीक्षण कर शिक्षकों से बातचीत की उन्हांेने विभागों मे स्थापित
प्रयोगशालाओं को भी देखा और कहा कि इन उपकरणों का बेहतर इस्तेमाल कर
विद्यार्थी अन्र्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपने को तैयार कर सकते
है।
कुलपति सभागार में नैक टीम चेयरमैन की अध्यक्षता में
अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कर्मचारियों के साथ बैठक की जिसमें
संकायाध्यक्ष प्रो0 बी0बी तिवारी ने छात्रवृत्ति के साथ ही साथ छात्रों से
जुड़ी लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। नैक टीम विश्वविद्यालय
के मूल्यांकन केन्द्र पहुॅची और विश्वविद्यालय द्वारा इतने अधिक कापियों
का मूल्यांकन कराने और समय से परीक्षाफल घोषित करने की तारीफ की टीम ने
सलाह दी कि कापियो का डाटा क्लाउट कम्प्यूंिटंग पर आये।
दोनो
टीम के सदस्यों ने फार्मेसी संस्थान में स्थित यू0पी0 सिंह कान्फे्रंस हाल
में शोधार्थियों एवं यूजी पीजी के विद्यर्थियों से संवाद किया उन्हांेने
विद्यार्थियों से पठन-पाठन एवं उन्हे मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे
जानकारी ली। विश्वविद्यालय के अधिकारिंयों के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय से
जुड़े तमाम मुद्दो पर बात की। इसके बाद वित्त विभाग का निरीक्षण किया।
वित्त अधिकारी एम0के0 सिंह एवं कुलसचिव डाॅ0 देवराज ने नैक टीम द्वारा मागी
गई जानकारियों को उपलब्ध कराया। राष्टीय सेवा योजना और रोवर्स-रेन्जर
कार्यालय पहॅुच कर उनके सामाजिक कार्यो से रूबरू हुए। दिन भर की गतिविधियों
में उपकुलसचिव सजीव कुमार सिंह,टी0बी0 सिंह,डाॅ0 एम0हसीन
खान,डाॅ0राघवेन्द्र पाण्डेय,प्रो0 एच0 सी0 पुरोहित,डाॅ0 अजयप्रताप
सिंह,अविनाश पाथर्डिकर,डाॅ0 दिग्विजय सिंह राठौर, डाॅ0अवध बिहारी सिंह,
डाॅ0सुनील कुमार समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
