निर्धारित प्रारूप पर सूचना तीन दिन में दे - जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_42.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता
में आज सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अनुपस्थित प्राचार्य सहायता
प्राप्त/स्ववित्त पोषित महाविद्यालय के साथ बैटक सम्पन्न हुई जिसमें
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 नये मतदाताओं के
पंजीकरण के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर ई-मेल डीआईओएस डाट जौनपुर एट
द रेट जीमेल डाट काम पर एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाला अथवा
उससे अधिक आयु वाले छात्र/छात्राओं के सम्बन्ध में सूचना तीन दिन के भीतर
उपलब्ध करावें। जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा किया कि इस राष्ट्रीय
कार्यक्रम में सभी अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाए। इस अवसर पर
डीआईओएस भास्कर मिश्र ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।

