दुर्घटनाओं की रोक-थाम करे: राकेश श्रीवास्तव

 जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत सड़क हादसों दुर्घटनाओं की रोकथाम व बचांव हेतु यातायात नियमों के पालन हेतु व सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सिपाह चैराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने  सड़क सुरक्षा उपायों के प्रति लोग जागरूक हो व सावधानी बरते जिससे सड़क हादसों की रोकथाम हो सके और लोगों की जिन्दगी बचाया जा सके। कार्यक्रम संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने लोगों को यातायात नियम और सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना चोट और मृत्यु आज के दिनों में बहुत आम हो चला है सड़क पर एैसी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह लोगो द्वारा सड़क यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी करना है। गलत दिशा में गाड़ी चलाना, गलत स्थान पर पार्किंग, तेज गति से नशे में गाड़ी चलाना आदि। सड़क पर गाड़ी चलाते समय लोगो की गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाए होती है। उन्होंने कहा कि सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाए, वाहन चलाते समय पैदल व साइकिल वालों का भी सम्मान करे, सड़क पर बने निशानों को समझना चाहिए। आगे उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा उपाय वो हथियार है जो आपको महॅगे यातायात अर्थदण्ड़, गम्भीर अपराधो, ड्राइविंग लाइसेंसों के निष्कासन आदि से बचा जा सकता है। सेवा सप्ताह चेयरमैन रवि श्रीवास्तव ने कहा कि अधिक व्यस्त सड़को और रोड़ जक्शन पर चलते समय ज्यादा सावधानी बरते, हेलमेट का प्रयोग करे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करे। महेन्द्र नाथ सेठ, गोपी चन्द्र साहू, अरूण त्रिपाठी, डा0 क्षितिज शर्मा, सोमेश्वर केशरवानी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, डा0 शिवानन्द अग्रहरी, संदीप गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, डा0 बीएस उपाध्याय, डा0 मदन मोहन वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संस्था के सचिव ला0 शिवानन्द अग्रहरी ने दिया।

Related

news 3537694414348321996

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item