शनिवार को आयेेगें सांसद आरके सिन्हा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_813.html
जौनपुर । राज्यसभा सांसद व बीजेपी के राष्ट्रीय नेता आरके सिन्हा शनिवार को महामना एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह सिटी स्टेशन पहुचेगे जहां पर पार्टी नेताओं व कायस्थ समाज के लोगो द्वारा स्वागत किया जाएगा उसके बाद एक होटल में जाएंगे दोपहर एक बजे चित्रगुप्त धर्मर्शाला रुहट्टा में कायस्थ महासभा द्वारा एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे उसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना बिहार के लिये रवाना होंगे । कार्यक्रम संयोजक राजेश श्रीवास्तव व अमित श्रीवास्तव ने जनपद के चित्रान्स बंधुओं से दोपहर एक बजे चित्रगुप्त धर्मशाला रुहट्टा पहुँचने की अपील किया ।

