डीएम ने किया आॅडिटोरियम का शिलान्यास
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_852.html
जौनपुर । कार्यदायी संस्था सीएन्डडीएस यू 24 यूपीजेएन वाराणसी द्वारा राजकीय कृषि परिसर में 750 क्षमता वाले आॅडिटोरियम बनाया जाना है । जिसका जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। 1933.25 लाख रूपये की लागत से तैयार किया जायेगा। शीघ्र ही इस कार्य का निर्माण शुरू किया जायेगा। पूजन विधि का कार्यक्रम पड़ित आदित्य दत्त द्विवेदी ज्योतिशाचार्य, पंड़ित जीवुत तिवारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला तथा कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

