लायनेस क्लब जौनपुर “गोमती” ने गरीबो को बाटा खाद्य सामग्री

जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर “गोमती” के तत्वाधान मे लायन्स शताब्दी वर्षीय सेवाकार्य के अन्तर्गत भूख से निवृत्त कार्यक्रम का आयोजन दिपावली के शुभ अवसर पर मानिक चौक पर  हुआ। उक्त कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद व निःसहाय लोगों मे क्लब की तरफ से आटा, चावल, दाल व नमक से भरे 60 अन्न के झोलो का वितरण किया गया। इसी क्रम मे अन्न झोलो के साथ दिपावली के शुभ अवसर पर सभी लाभार्थियों को तेल, दीपक, मोमबत्ती व घरिया का वितरण भी किया गया। लाभार्थियों का चयन रासमण्डल, मछरहट्टा, बलुआघाट, खासनपुर, आदि स्थान पे भ्रमण कर गरीब बस्तियों मे जा कर उनका चयन कर व उन्हें कूपन जारी कर अन्न से भरे झोले दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष ला0 मनीष गुप्ता ने कहा कि क्लब प्रत्येक माह जरुरतमंद लोगो के पास जा कर इसी प्रकार अन्न से भरे झोलो का वितरण करता रहेगा। जिससे कोई भी भूखा न रहे। आगे उन्होने कहा कि आज दिपावली है तो इस रोशनी के त्योहार मे इनके घर भी रोशन रहे इस लिये इस माह क्लब अन्न झोलो के अलावा तेल, दीपक, बत्ती मोमबत्ती, घरिया, आदि भी प्रदान कर रही है। उन्होने ने कहा कि हमे एैसे सभी निःसहाय व जरुरतमंदो की सेवा करते रहना चाहिए जिससे उनके चेहरे व परिवार मे खुशी बनी रहे। कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्यारानी श्रीवास्तव ने क्लब की कार्यो की सरहाना करते हुए कहा कि यह बड़ा पुनीत कार्य है जिसे क्लब कर रहा है। इसी क्रम मे सचिव ला0 दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब नवम्बर माह मे लायनस मण्डल 321 ई0 के स्थाई कार्यक्रम नेकी की दिवार का भी शुभारम्भ करने जा रहा है। जिससे जरुरतमंदो को व समाज को लाभ प्राप्त हो सके। उक्त कार्यक्रम का संचालन आलोक  ने किया और धन्यवाद लायनेस अध्यक्ष लाय0 प्रतिमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की सफलता मे विशेष  सहयोग ला0 संजय सिंह, ला0 गणेश  साहू, सभासद नन्दलाल यादव का रहा। कार्यक्रम के संयोजक ला0 गौरव श्रीवास्तव, एवं लाय0 सुनीता श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शशाक सिंह रानू, नीरज गुप्ता लाय0 सचिव विभा श्रीवास्तव, ला0 संजीव गुप्ता, ला0 गोपालकृष्ण हरलालका, ला0 अशोक भाटिया, ला0 ऋषिदेव ला0 गणेश  गुप्ता, ला0 सुभाष सोनकर, ला0 अजय गुप्ता, डा0 सुधान्शु  टण्डन, गौतम गुप्ता, लाय0 कंचन गुप्ता, डा0 अमृता टण्डन, डा0 अजीत कपूर, डा0 एम0एम0 वर्मा, मनोज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2366399692399064074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item