चिन्हित स्थल के आलावा नगर में कई स्थानों पर खुले आम बिक रहा है पटाखा
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_456.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में चिन्हित स्थल के अलावा कई स्थलों
पर खुले आम पटाखा बेचा जा रहा है। जिससे चलते कभी भी क्षेत्र में बड़ा हादसा
हो सकता है।
नगर के चुंगी चौराहा, तहसील परिसर के सामने, मंगल बाजार, सराय, जंघई
चौराहा, शादीगंज, मुंगरा चौराहा समेत तमाम स्थानों पर कई दुकानदारो द्वारा
खुले आम पटाखा बेचा जा रहा है। जबकि की प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर
केवल नगर के फौजदार इंटर कॉलेज के प्रांगण में पटाखा बेचने का लाइसेंस जारी
किया गया है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई रोक टोक न होने के कारण नगर के
आवादी के बीचों बीच खुले आम बिना लाइसेन्स की दुकानों पटाखा बेचा जा रहा
है। जिससे कोई बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता। इस बाबत कोतवाल
डी एन उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने कहा की नगर में ऐसी किसी दुकान की
सूचना हमारे पास नहीं है। यदि कही ऐसी पटाखे की दुकान किसी ने खोली है तो
उस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।