दीपक की रौशनी से जगमगाता रहा क्षेत्र
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_972.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में दीपावली के अवसर पर सभी
देवालयों सभी सभी नगर दीपक के रौशनी से जगमगाता रहा।लोग नक्षत्र के हिसाब
से अपने अपने घरो में विधि विधान से माता लक्ष्मी एंव भगवान गणेश जी का
पूजन करने के बाद अपने अपने घरो को आकर्षण ढंग से दीपक से सजा कर प्रज्वलित
किया जिसके जलते ही क्षेत्र दीपक की रौशनी एंव इलेक्ट्रानिक उपकरण से
जगमगाने लगा।इस दौरान लोग एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक सुभकामनाए देते
देखे गए।बड़े लोग जहा घर को सजाने में मशगूल रहे वही छोटे छोटे बच्चे पड़ाका
फोड़ कर दीपावली का आनन्द ले रहे थे।