चाइनीज समानो से लोग बनाते रहे दुरी
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_847.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग देश
प्रेम का जबरदस्त जज्बा दिखाई पड़ रहा था इस दौरान लोग बाज़ारो में चाइनीज के
समानो की खरीददारी से लोग बचते रहे और एक दूसरे को चाइनीज समानो से परहेज
करने की अपील करते रहे।जिसके कारण लोग चाइनीज समानो के खरीददारी करने के
बजाय हिन्दुस्तानी समानो को पूछ पूछ कर खरीददारी कर रहे थे ताकि एक भी
हिन्दुस्तानी पैसा चीन न जाने पाये।चायनीज समानो की खरीददारी न करने के
चलते दुकानों पर चाइनीज समान ज्यो का त्यों पड़ा रहा।