जाम से जुझता रहा नगर
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_362.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में दीपावली के अवसर पर खरीददारों के लम्बी जनसैलाब
उमड़ने के चलते नगर में रविवार को पैदल चलना भी दूभर हो गया जिसके चलते पूरा
नगर जाम से जुझता रहां।बताते चले कि रविवार को दीपावली होने के चलते सुबह
से समानो के खरीददारी के लिए लोग अपने अपने घरो से निकल पड़े जिसके चलते नगर
के आभूषण, केराना,वस्त्रालय सहित सभी दुकानों पर लोगो की भारी भीड़ देखी
गयी।इस दौरान नगर के मंगलबाज़ार सराय सादिगंज सहित नगर के सभी पड़ावों पर
लोगो की भीड़ देखी गयी।दीपावली को देखते हुए लोग महगाई के इस दौर में अपनी
अपनी जेब को देखते हुए खरीददारी कर रहे थे।