मिठाई व पटाखा पाकर गरीबो के चेहरे पर आई मुस्कान

उच्च अधिकारी के निर्देश पर मलिन बस्ती में बाटे गए मिठाईया
मछलीशहर। स्थानीय नगर के कृपाशंकर नगर के मलिन बस्ती में पुलिस के उच्च अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी एंव कोतवाल द्वारा मिठाई एंव पटाखा बाटे जाने पर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान आ गए।बताते चले कि पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए क्षेत्राधिकारी हीतेंद्र कृष्ण एंव कोतवाल डीएन पाण्डेय में मिठाई,लाई एंव पड़ाका लेकर कृपाशंकर नगर के मलिन बस्ती में पहुच गए।एक साथ तमाम पुलिस कर्मियो के आते देख लोगो के होश उड़ गए और कोई अनहोनी घटना होने का कयास लगाने लगे लेकिन पुलिस के अधिकारियो के पहुचने के बाद बस्ती के सभी लोगो के बुलाने पर सभी डरते हुए आ गए।गरीबो को आने के बाद कोतवाल डीएन उपाध्याय ज्यो ही कार्टून से मिठाई,लाई एंव पड़ाका निकाले त्यों ही गरीबो के चेहरे पर मुस्कान झलक उठा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने सभी परिवार को बुलाकर जहा मिठाइयां एंव लाई दिए वहीँ सभी बच्चों को पड़ाका दिया।इस दौरान लोगो के चेहरे जहा खिल रहे थे वहीँ दूसरी तरफ बच्चे अपने हाथ में पडाका पाकर झूम उठे और बच्चे पड़ाका छुड़ाने के बाद नाचने लगे।इस दौरान कस्बा प्रभारी साकिर अहमद सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related

news 5019859384234874296

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item