भदोही में नुक्कड़ सभा के जरिए बच्चों ने चाइनीज़ सामानो के विरोध में दिया संदेश

 भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को  चाइनीज़ सामानो का विरोध किया बच्चों ने कहा कि देशी तरीके से त्यौहार मनाया जाए और चाइनीज़ सामानो का पयोग ना करे यह संदेश पिछले तीन साल से गॉव गॉव जा कर नुक्कड सभा के मध्यम से चाइनीज़ समानो का बहिष्कार करने के लिए लोगों को जागरुक कर रही हैं जियो केयर ऑफ लाइफ की टीम ने किया । इस मौके पर साकिब सिद्दीक़ी ने कहा कि आज हमारे देश में भारतीय संस्कृति से ज्यादा चाइनीज़ समान हाबी हैं त्यौहार हमारे समान चाइनीज़ ईद हमारी सेमई का कटोरा चाइनीज़ दिपावली हमारी पर सजाने के लिए दियली की जगह चाइनीज़ झालर रक्षबंधन हमारे देश के भाई बहनो के प्यार की निशानी रक्ष बना चाइना रहा हैं और चीन पाकिस्तान का पक्ष लेकर कर या निस्चित कर दिया कि चीन भी भारत को नुकसान पहुंचना चाहता है और हम हिन्दुस्तानी चीन के बनाये समानों को खरीद कर उनको ताकत दे रहे है  पर अब चाइनीज़ समान नही अपने देश में बनाये गये समान खरीद कर देश को मजबूत और अपने देश के दुश्मनों को कमज़ोर करे उपस्थित लोग शोएब अंसारी ईम्तियाज अहमद बृजेश पुृष्पकार काजल गुप्ता पीति जायसवाल सेफा बानो  मौजूद रही ।

Related

featured 2613844811936208980

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item