भदोही में शीशम के पेड़ से लटकती मिली अज्ञात युवक की लाश
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_102.html
भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के
कोतवाली क्षेत्र के प्रजापतिपुर बनकट गांव में शनिवार की सुबह शीशम के पेड़
पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लुंगी के सहारे लटकता मिला । युवक के
चेहरो व पैर से खून निकल रहा था। आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या
कर शव को हत्यारे ने आत्महत्या का रूप देने के मकसद से पेड़ पर लटका दिया।
पुलिस का दावा है की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी ।
भदोही कोतवाली के भदोही-मिर्जापुर मार्ग स्थित प्रजापतिपुर
बनकट गांव के खेत में लटकता हुआ शव सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो शौच को गए
लोगों में हड़कंप मच गया । घटना सूचना पर शहर कोतवाल अजय श्रीवास्तव अपने
हमराहियों के स्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। शिनाख्त कराने का प्रयास
किया। लेकिन उसकी पहचान नहीँ हो पाई थी । पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज
दिया ।