पार्क के जीर्णोद्वार हेतु लायन्स क्लब जौनपुर ने लिया गोद
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_256.html
जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत 8 अक्टूबर को स्वच्छ भारत सुन्दर व स्वच्छ भारत अभियान चलाकर क्लीन जौनपुर ग्रीन जौनपुर का नारा देते हुए साफ-सफाई व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। प्रत्येक लायन्स सदस्य अपने-अपने मोहल्लो में जागरूकता का संदेश देते हुए अनुपम के निकट कालोनी में स्थित सुमित्रानन्द पंत पार्क में एकत्रित हुए लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा इस पार्क को गोद लेकर इसका जीर्णोद्वार व सुन्दरीकरण किया जा रहा है जीर्णोद्वार व सुन्दरीकरण कार्य का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने फीता काटके व सफाई करके किया।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो को स्वागत करते हुए बताया की इस पार्क को जीर्णोद्वार हेतु संस्था ने एडाप्ट किया पार्क की साफ-सफाई पूरी हो जुकी है दिवारो की पेन्टिग हो गयी है पौधे लगाये गये है तथा गेट व ग्रील की मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है। दिनेश टण्डन ने कहा कि सुबह-शाम टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है लोगो के टहलने व बच्चों के खेलने के लिए इस पार्क के जीर्णोद्वार हेतु गोद लेकर लायन्स क्लब जौनपुर ने सराहनीह कार्य किया है।
संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने बताया की शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन रवि श्रीवास्तव, निदेशक सै0 मौ0 मुस्तफा, महेन्द्र नाथ सेठ, संदीप गुप्ता, डा0 मदन मोहन वर्मा, डा0 विकास रस्तोगी, गोपी चन्द्र साहू, अरूण त्रिपाठी आर0पी0 सिंह, नरेश सेठ, अशोक मौर्य, राधेरमण जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो को स्वागत करते हुए बताया की इस पार्क को जीर्णोद्वार हेतु संस्था ने एडाप्ट किया पार्क की साफ-सफाई पूरी हो जुकी है दिवारो की पेन्टिग हो गयी है पौधे लगाये गये है तथा गेट व ग्रील की मरम्मत कार्य शुरू होने जा रहा है। दिनेश टण्डन ने कहा कि सुबह-शाम टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है लोगो के टहलने व बच्चों के खेलने के लिए इस पार्क के जीर्णोद्वार हेतु गोद लेकर लायन्स क्लब जौनपुर ने सराहनीह कार्य किया है।
संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने बताया की शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन रवि श्रीवास्तव, निदेशक सै0 मौ0 मुस्तफा, महेन्द्र नाथ सेठ, संदीप गुप्ता, डा0 मदन मोहन वर्मा, डा0 विकास रस्तोगी, गोपी चन्द्र साहू, अरूण त्रिपाठी आर0पी0 सिंह, नरेश सेठ, अशोक मौर्य, राधेरमण जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहें।