जौनपुर। बदलापुर तहसील के अधिवक्ता यदुनाथ पासी पर अराजक तत्वों ने गुरूवार को उस समय हमला कर दिया जब वे लेदुका से कचहरी जा रहे थे। इस हमले की जानकारी मिलते ही कई अधिवक्ता एकत्रित हो गये और थाने में एक नामदज तथा तीन अज्ञात के विरूद्ध एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी फरार बताये गये हैं।